मजदूरों की छंटनी रोकने और नौकरी बहाली के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी होटल यूनियन-विनोद विरसांटा

आज दिनांक 11 जुलाई 2020  हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन. संबंधित सीटू ने 
प्रेस नोट जारी किया ।
युनियन के महासचिव विनोद विरसान्टा ने कहा  अनलॉक 2 चल रहा है ओर कोविड 19 कि महामारी के चलते हुए होटल उधोग बंद पडे हैं जिसकी वजह से  कुछ मालिकों ने   मार्च महीने के वेतन का भुगतान भी नहीं किया है  जो कि वेतन अधिनियम 1936 का ऊलघन किया जा रहा है कुछ मालिकों ने आज मजदूरों कि छटनी करना शुरू कर दिया गया है आज अगर शिमला के होटलों व रेस्टोरेंट कि बात करें तो कोविड 19 का हवाला देकर   मजदूरों की सेवाएं समाप्त कि जा रही हैं शिमला में अकेले ही 600 मजदूरों छटनी कि जा चुकी है   विनोद विरसान्टा ने कहा कि छटनी को बाहल न किया गया तो  न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटना पडेगा।
हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन ने श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे किए युनियन के प्रधान बालक राम ने कहा कि जिन मालिकों ने मजदूरों की गैरमौजूदगी मे गैरकानूनी तरीके से छटनी कि है उसको लेकर यूनियन ने श्रम विभाग में विवाद उठाया है लेकिन श्रम विभाग उन मालिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । 
युनियन ने प्रदेश सरकार से मांग की है होटल मालिकों को सरकार ने अलग से राहत पैकेज दिया है लेकिन उसके वावजूद भी किसी भी मजदूर को लॉकडाउन पीरियड के दौरान कोई वेतन का भुगतान नहीं किया गया है होटल युनियन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि होटलों व रैस्टोरैंट के मजदूरों के लिए सरकार की ओर से 7500 रुपये की मदद की जाऐ जब तक होटल उधोग नहीं खुलते 

प्रधान

बालक राम

महासचिव
विनोद विरसान्टा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग