3 साल बाद भी नहीं मिला गुड़िया को न्याय

3 साल पहले गुड़िया के साथ जो घिनौनी हरकतें की गई थी जिसमें गुड़िया का मर्डर कर दिया गया था तत्कालीन कांग्रेस सरकार का जोरदार विरोध उस दौरान विपक्ष में रही बीजेपी ने किया था आज इसी बीजेपी की सरकार बन चुकी है ढाई साल से बीजेपी  हिमाचल  में सरकार चला रही हैं और हिमाचल की राजनीति में यह सत्ता का परिवर्तन करने में गुड़िया को एक बहुत बड़ा मुद्दा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा बनाया गया था अफसोस कि,  अभी ढाई साल बीत जाने के बाद बीजेपी सरकार ने न्याय दिलाने के नाम पर सिर्फ गुड़िया हेल्पलाइन बनाई है इसके अलावा अभी तक और कुछ भी न्याय की दिशा में काम नहीं किया गया है इससे बड़ी शर्म की और क्या बात हो सकती है कि आप एक हेल्पलाइन बनाकर उसे न्याय को हमेशा के लिए लोगों से भुला देना चाहते हैं दोस्तों अगर इसी तरह से हमारी सरकारें न्याय के नाम पर हेल्पलाइन जारी करती रहे और हम लोग चुपचाप खामोश बैठे रहेंगे तो इस तरह से लोग न्याय की परिभाषा ही कुछ और समझ  लेंगे या फिर लोग न्याय के नाम से नफरत करने लग जाएंगे और कहीं ना कहीं यह सब होता हुआ भी दिख रहा है अतः हमारी वर्तमान राज्य सरकार से निवेदन है कि गुड़िया केस में जांच को आगे बढ़ाया जाए और न्याय के लिए कुछ जो जरूरी कदम उठाए जाने हैं जांच की प्रक्रिया में उसमें तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द गुड़िया को न्याय दिलाया जाए, सब लोगों को याद होगा कि इस गुड़िया केस के दौरान एक आरोपी की हत्या पुलिस कस्टडी में ही हो गई थी और यह भी एक बहुत बड़ा सवालिया निशान हमारी व्यवस्था पर था लेकिन इन सभी चीजों के होने के बावजूद आज तक गुड़िया को न्याय दिलाने के  रास्ते में हम कोई भी ऐसे  सख्त कदम होते हुए नहीं देख रहे हैं जिससे कि गुड़िया को न्याय दिलाया जा सके
और यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति हैं हम लोगों के लिए हमारे समाज के लिए ?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग