हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन ने मजदूरों के वेतन सम्बन्धित संयुक्त लेवर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन ने होटल मजदूरों के वेतन से सम्बंधित संयुक्त लेवर कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा
होटल यूनियन के महासचिव विनोद विरसांटा और सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता मे संयुक्त लेवर कमिश्नर को ज्ञापन दिया कि शिमला के विभिन्न होटलों मे काम करने वाले लगभर 1600 मजदूरों कोअभी तक मार्च और अप्रैल माह का वेतन नही मिला है प्रतिनिधिमंडल ने लेवर कमिश्नर को जिन मजदूरों को अभी तक वेतन नहीं मिला है ऐसे मजदूरों की नाम सहित लेवर कमिश्नर को एक लिस्ट भी सौपी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर