30मई को पुरे हिमाचल में मनाया जाऐगा सीटू का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस

साथियो जैसा कि आपको मालूम है कि 30 मई को सीटू अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करेगा। सीटू की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर 30 मई को पूरे प्रदेश में सभी कार्यस्थलों व सीटू कार्यालयों में सीटू का झंडारोहण होगा व सेमिनार आदि कार्यक्रम होंगे।

        इसी कड़ी में पिछले एक महीने से CITU Himachal Pradesh फेसबुक पेज पर हर दिन रात 8 बजे फेसबुक लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस फेसबुक लाइव कार्यक्रम के तहत अगले पांच दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनमें सीटू के राष्ट्रीय स्तर के नेता अपनी बात रखेंगे। इनमें सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हेमलता,राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन व राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु आदि नेता शामिल रहेंगे। अतः स्वयं भी इन कार्यक्रमों को देखें व अन्य सभी जिला कमेटियों व यूनियन कमेटियों को इन्हें देखने के लिए प्रेरित करें। अन्य जनसंगठनों के साथियों से भी इन्हें देखने की अपील करें। इन फेसबुक लाइव कार्यक्रमों को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें। सीटू के फेसबुक पेज को भी ज़्यादा से ज़्यादा प्रचारित व प्रसारित करें।
सादर प्रणाम।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर