संदेश

देशव्यापी हड़ताल पर शिमला की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

चित्र
आज मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू का छठा ज़िला सम्मेलन सीटू जिला कार्यालय शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 35 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जिसमे 31 पद भरे गए व 4 खाली रखे गए। सम्मेलन में शांति देवी को प्रधान, राजमिला को महासचिव, चम्पा देवी को कोषाध्यक्ष, पुष्पा शर्मा, ध्यान चंद काल्टा, कौशल्या (प्रीति), सुल्क्षणा ठाकुर व लेख राज को उप प्रधान, जगदीश, सुमित्रा, सुरेखा, राधा, रेखा को सचिव तथा  कौशल्या, ईश्वर, रंजना नैन्ता, दिनेश, कविता कमटा, कविता, लीला ठाकुर, कविता, विमला, निर्मला, कौशल्या, सल्या, मीना, संगीता, टेक चंद, जयवंती, सुनीता व जानकी को सदस्य चुना गया।  सम्मेलन को सीटू जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, मिड डे मील वर्करज यूनियन की राज्य महासचिव हिमा देवी, सीटू जिला सचिव अमित व सुनील मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्कर्स की मांगों व मोदी सरकार की मिड डे मील वर्कर्स विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई 2025 को पूर्ण हड़ताल की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत 21 हजार मिड डे मील कर्मियों की स्थिति बेहद दयनीय है। इनके लिए मात्र 4500 रुपये प्रतिमाह वेतन घोषि...

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

चित्र
पंजगाई में बराबर वोट मिलने के कारण टॉस करके हेमराज को किया विजेता घोषित। पंजगाई से हेमराज बने प्रधान बिलासपुर, 29 सितंबर (अं ग्राम पंचायत पंजगाई में प्रधान पद का उपचुनाव काफी रोमांचक रहा। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के बीच जीत के अंतर कम होने के चलते पांचवी  बार मतगणना करवानी पड़ी। मतगणना में नथू राम धीमान एवम हेमराज के बीच कांटे को टक्कर रही और दोनो को ही बराबर वोट मिलने के कारण टॉस करके हेमराज को विजेता घोषित किया गया। इस मतदान में लगभग 6073 मतदाताओं में से 3619 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर 60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 62.41 प्रतिशत रही। जिसके तहत पुरूष 1721 व 1858 महिला ने मतदान किया। पांचवी बार मतगणना के बाद नाथू राम को 461 मत व हेम राज को भी 461 वोट मिले। वहीं कौर साहिब धीमान को 116 मत हासिल हुए।

देशव्यापी हड़ताल शिमला में मज़दूरों, किसानों छात्रों व नौजवानों का संयुक्त प्रदर्शन

चित्र
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण बन्द के तहत सीटू, किसान सभा, एसएफआई, महिला समिति, डीवाईएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले औद्योगिक, ट्रांसपोर्ट, मनरेगा, निर्माण, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आउटसोर्स, पनविद्युत परियोजनाओं, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, एचपीपीसीएल, सैहब सोसाइटी, बीआरओ, फोरलेन, रेलवे निर्माण, होटल, आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों, एसटीपी, रेहड़ी फड़ी तयबजारी, धोबी, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी मंदिर, मेंटल अस्पताल, टूरिस्ट गाइड, चूड़ेश्वर टैक्सी, शिमला पोर्टर, रेलवे पोर्टर आदि क्षेत्रों के हज़ारों मजदूर हिमाचल प्रदेश में हड़ताल पर रहे। किसानों ने प्रदेश में ग्रामीण बन्द किया। इस दौरान मजदूरों व किसानों ने शिमला, रामपुर, रोहड़ू, निरथ, सुन्नी, ठियोग, टापरी, सांगला, चांगो, समदो, मलिंग, ताबो, काज़ा, सोलन, बद्दी, नालागढ़, दाड़लाघाट, नाहन, शिलाई, बिलासपुर, मंडी, जोगिंद्रनगर, बालीचौकी, कुल्लू, बंजार, सैंज, आनी, हमीरपुर, ऊना, धर्मशाला, चम्बा, चुवाड़ी सहित राज्य, जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किए। सीटू प्रदेशाध्यक्...

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सैहब सोसायटी वर्करज यूनियन सम्बंधित सीटू का नगर निगम शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन

चित्र
सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों सैहब व आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर व नगर निगम प्रशासन की तानाशाही व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नगर निगम कार्यालय डीसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सीटू कोषाध्यक्ष बालक राम, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव ओमप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश, सलाहकार पाला राम मट्टू, हिमी देवी, राम प्रकाश, रंजीव कुठियाला, सुनील, योगेश, भरत, पवन, नरेंद्र, अमित भाटिया, रूपा, पूनम, शारदा, देवी सिंह, सूरत राम, नरेंद्र, राकेश, राहुल, शिव राम, बूटा राम, विक्रम, दिगम्बर, मनोज, अजित, चंदू लाल, दिनेश, धर्म चंद,नीरज, ललित, दलविंद्र, मदन, इंद्र, प्रेम, राजीव, खूब राम, अरविंद आदि शामिल रहे।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष बालक राम, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह व महासचिव ओमप्रकाश गर्ग ने कहा कि अगर सैहब सोसाइटी का निजीकरण अथवा आउटसोर्स करने की कोशिश की गई तो मजदूर बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे व शिमला शहर में कार्य पूरी तरह ठप्प कर देंगे। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि नगर निगम प्रशासन सैहब के...

मांगे न मानने पर आन्दोलन को और तेज किया जाएगा - सैहब सोसायटी वर्करज यूनियन

चित्र
सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन की बैठक सीटू कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क  कैथू शिमला में सम्पन्न हुई। यूनियन ने चेताया है कि अगर सैहब व आउटसोर्स कर्मियों की मांगों का समाधान तुरन्त न हुआ तो आंदोलन तेज होगा। सैहब व आउटसोर्स कर्मी नगर निगम की तानाशाहीपूर्वक कार्यप्रणाली के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर डयूटी जारी रखेंगे। नगर निगम की मजदूर विरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ सैहब कर्मी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, सचिव अमित कुमार, रंजीव कुठियाला, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव ओमप्रकाश गर्ग, नरेश ठाकुर, पाला राम मट्टू, सुनील, योगेश, भरत, पवन, नरेंद्र, अमित भाटिया, रूपा, पूनम, शारदा, देवी सिंह, सूरत राम, नरेंद्र, राकेश, नरेश, राहुल, शिव राम, बूटा राम, विक्रम, दिगम्बर, मनोज, अजित आदि शामिल रहे।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह व महासचिव ओमप्रकाश गर्ग ने कहा है कि सैहब, आउटसोर्स मजदूरों व सुपरवाइजरों का भारी आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने ए...

सैहब सोसायटी वर्करज यूनियन सम्बंधित सीटू का नगर निगम कार्यालय के बाहर हल्लाबोल प्रदर्शन

चित्र
सैहब सोसाइटी वर्करज़ यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों सैहब व आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर व नगर निगम प्रशासन की तानाशाही व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नगर निगम कार्यालय डीसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन ने आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है। यूनियन ने मांगों को लेकर हड़ताल की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सीटू कोषाध्यक्ष बालक राम, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव ओमप्रकाश गर्ग, नरेश, पाला राम मट्टू, सुनील, योगेश, भरत, पवन, नरेंद्र, अमित भाटिया, रूपा, पूनम, शारदा, देवी सिंह, सूरत राम, नरेंद्र, राकेश, राहुल, शिव राम, बूटा राम, विक्रम, दिगम्बर, मनोज, अजित, चंदू लाल, दिनेश, धर्म चंद,नीरज, ललित, दलविंद्र, मदन, इंद्र, प्रेम, राजीव, खूब राम, अरविंद, बबलू चौहान आदि शामिल रहे।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष बालक राम, यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह व महासचिव ओमप्रकाश गर्ग ने कहा कि सैहब मजदूरों व सुपरवाइजरों का भारी आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने एक दर्जन सुपरवाइजरों व सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मियों का...

स्मार्ट मीटर व बिजली के निजीकरण के खिलाफ सीपीआईएम का शिमला में अधिवेशन

चित्र
बिजली के निजीकण, स्मार्ट प्री पेड मीटर नीति व बिजली विधेयक 2022 के खिलाफ सीपीआईएम जिला कमेटी शिमला ने कालीबाड़ी हॉल शिमला में एक अधिवेशन का आयोजन किया। पार्टी ने निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ जनता को आंदोलन हेतु लामबंद किया जाएगा। पार्टी 15 जनवरी तक शिमला शहर के सभी वार्डों में  जनसंवाद करेगी। अधिवेशन का उद्घाटन विजेंद्र मेहरा, समापन संजय चौहान व मंच संचालन जगत राम ने किया। अधिवेशन में फालमा चौहान, वीरेंद्र ठाकुर, जगमोहन ठाकुर, विजय कौशल, अभिमन्यु खोसला, जगदीप पंवर, महेश वर्मा, सोनिया, अमित ठाकुर, अनिल ठाकुर, बालक राम, जयशिव ठाकुर  सहित लगभग दो सौ लोग शामिल रहे।  वक्ताओं ने स्मार्ट प्री पेड मीटर योजना को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने बिजली के निजीकरण पर लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने बिजली विधेयक 2022 को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिजली क्षेत्र को निजी कंपनियों को बेचने पर आमदा है। बिजली विधेयक 2022 इसी का नतीजा है। केंद्र सरकार बिजली क्षेत्र में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने का फैसला कर चुकी है। हिमाचल सरकार ने भी इ...