देशव्यापी हड़ताल पर शिमला की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
आज मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू का छठा ज़िला सम्मेलन सीटू जिला कार्यालय शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 35 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जिसमे 31 पद भरे गए व 4 खाली रखे गए। सम्मेलन में शांति देवी को प्रधान, राजमिला को महासचिव, चम्पा देवी को कोषाध्यक्ष, पुष्पा शर्मा, ध्यान चंद काल्टा, कौशल्या (प्रीति), सुल्क्षणा ठाकुर व लेख राज को उप प्रधान, जगदीश, सुमित्रा, सुरेखा, राधा, रेखा को सचिव तथा कौशल्या, ईश्वर, रंजना नैन्ता, दिनेश, कविता कमटा, कविता, लीला ठाकुर, कविता, विमला, निर्मला, कौशल्या, सल्या, मीना, संगीता, टेक चंद, जयवंती, सुनीता व जानकी को सदस्य चुना गया। सम्मेलन को सीटू जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, मिड डे मील वर्करज यूनियन की राज्य महासचिव हिमा देवी, सीटू जिला सचिव अमित व सुनील मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्कर्स की मांगों व मोदी सरकार की मिड डे मील वर्कर्स विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई 2025 को पूर्ण हड़ताल की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत 21 हजार मिड डे मील कर्मियों की स्थिति बेहद दयनीय है। इनके लिए मात्र 4500 रुपये प्रतिमाह वेतन घोषि...