संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

चित्र
पंजगाई में बराबर वोट मिलने के कारण टॉस करके हेमराज को किया विजेता घोषित। पंजगाई से हेमराज बने प्रधान बिलासपुर, 29 सितंबर (अं ग्राम पंचायत पंजगाई में प्रधान पद का उपचुनाव काफी रोमांचक रहा। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के बीच जीत के अंतर कम होने के चलते पांचवी  बार मतगणना करवानी पड़ी। मतगणना में नथू राम धीमान एवम हेमराज के बीच कांटे को टक्कर रही और दोनो को ही बराबर वोट मिलने के कारण टॉस करके हेमराज को विजेता घोषित किया गया। इस मतदान में लगभग 6073 मतदाताओं में से 3619 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर 60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 62.41 प्रतिशत रही। जिसके तहत पुरूष 1721 व 1858 महिला ने मतदान किया। पांचवी बार मतगणना के बाद नाथू राम को 461 मत व हेम राज को भी 461 वोट मिले। वहीं कौर साहिब धीमान को 116 मत हासिल हुए।