देशव्यापी हड़ताल शिमला में मज़दूरों, किसानों छात्रों व नौजवानों का संयुक्त प्रदर्शन
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण बन्द के तहत सीटू, किसान सभा, एसएफआई, महिला समिति, डीवाईएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले औद्योगिक, ट्रांसपोर्ट, मनरेगा, निर्माण, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आउटसोर्स, पनविद्युत परियोजनाओं, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, एचपीपीसीएल, सैहब सोसाइटी, बीआरओ, फोरलेन, रेलवे निर्माण, होटल, आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों, एसटीपी, रेहड़ी फड़ी तयबजारी, धोबी, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी मंदिर, मेंटल अस्पताल, टूरिस्ट गाइड, चूड़ेश्वर टैक्सी, शिमला पोर्टर, रेलवे पोर्टर आदि क्षेत्रों के हज़ारों मजदूर हिमाचल प्रदेश में हड़ताल पर रहे। किसानों ने प्रदेश में ग्रामीण बन्द किया। इस दौरान मजदूरों व किसानों ने शिमला, रामपुर, रोहड़ू, निरथ, सुन्नी, ठियोग, टापरी, सांगला, चांगो, समदो, मलिंग, ताबो, काज़ा, सोलन, बद्दी, नालागढ़, दाड़लाघाट, नाहन, शिलाई, बिलासपुर, मंडी, जोगिंद्रनगर, बालीचौकी, कुल्लू, बंजार, सैंज, आनी, हमीरपुर, ऊना, धर्मशाला, चम्बा, चुवाड़ी सहित राज्य, जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किए। सीटू प्रदेशाध्यक्...