संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मणिपुर हिंसा के खिलाफ शिमला विभिन्न जनसंगठनों का प्रदर्शन

चित्र
जनवादी महिला समिति, सीटू, हिमाचल किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच व यंग वीमेन क्रिश्चियन एसोसिएशन संस्थाओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर हस्तक्षेप व तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी ऑफिस शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन प्रषित किया गया। प्रदर्शन को राकेश सिंघा, फालमा चौहान, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, सत्यवान पुंडीर, ऋतु शर्मा, सरिता ठाकुर व बालक राम ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 86 दिनों से मणिपुर में बेलगाम हिंसा  जारी है। इस हिंसा में सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में 70 हज़ार लोग प्रभावित होकर बेघर हुए हैं। ये सभी लोग राहत शिविरों इन गुज़र बसर करने को मजबूर हैं। भाजपा की प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री एन.  बिरेन सिंह की संवेदनहीन व पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है। राज्य में महिलाओं, बच्चियों व लड़कियों के यौन शोषण व बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी हैं। गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई दो महिलाओं को निर्वस...

शिमला में सीटू के बैनर तले टूरिस्ट गाइड यूनियन का गठन

चित्र
शिमला शहर में कार्यरत टूरिस्ट गाइडों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर टूरिस्ट गाइड यूनियन शिमला का गठन किया है। जगत सिंह राणा को अध्यक्ष, बलबीर सिंह को महासचिव, अनिल शर्मा को कोषाध्यक्ष, इंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष व अत्तर राणा को सचिव चुना गया। सुनील शर्मा, विक्रम पुंडीर, अत्तर सिंह, प्रकाश शर्मा, रघुवीर शर्मा, सीता राम शर्मा, लाल सिंह चौहान, सुरेंद्र ठाकुर व आत्मा राम को कमेटी सदस्य चुना गया। यूनियन ने सीटू से सम्बद्ध होने का निर्णय लिया है।  सम्मेलन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन अध्यक्ष विनोद बिरसांटा, चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन महासचिव सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष राजेश राणा ने सम्बोधित किया। यूनियन ने निर्णय लिया है कि गाइडों की मांगों को लेकर शीघ्र ही उनका प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष, पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, पर्यटन विभाग के निदेशक, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शिमला से मिलेगा व उन्हें मांग पत्र सौंपेगा। विजेंद्र मेहरा, जगत सिंह राणा व बलबीर सिंह ने मांग की है कि शिमला शहर में कार्यरत सभी गाइडों के पंजीकरण की प्र...

सीटू के शीर्ष नेतृत्व की मंत्री धनीराम शांडिल से मुलाकात, आंगनबाड़ी की मांगों बारे विस्तार से चर्चा, सौंपा ज्ञापन

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सामाजिक न्यायवम आधिकारिता मंत्री श्री धनी राम शांडिल से मिला व उन्हें तेईस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान महिला एवम बाल विकास विभाग की निदेशक सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। यूनियन प्रतिनिधिमंडल में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, यूनियन उपाध्यक्ष हिमिन्द्री, महासचिव वीना शर्मा, मंजू, चम्पा, सुदेश, कंचन, शशि, बिमला, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे। मंत्री महोदय ने प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कर्मियों की सौ प्रतिशत नियुक्ति, इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजरों के रिक्त पदों को भरने, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कर्नाटक व गुजरात की तर्ज़ पर ग्रेच्युटी सुविधा लागू करने, हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन व वरिष्ठता लाभ देने, पंजाब की तर्ज़ पर मेडिकल सहित अन्य छुट्टियां देने, रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष करने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का दर्ज़ा देने, मोबाइल रिचार्ज व स्टेशनरी की सुविधा देने, मेडिकल अथवा बीमारी के दौरान वेतन काटने पर रो...

स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को सख्ती से लागू करो, रेहड़ी फहडी यूनियन सम्बंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त शिमला से मिला

चित्र
रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू का एक प्रतिनिधिमंडल रेहड़ी फड़ी तयबजारी की मांगों को लेकर नगर निगम शिमला के नवनियुक्त आयुक्त श्री भूपेंद्र अत्री से मिला व उन्हें एक मांग - पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सीटू जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू, महासचिव राकेश कुमार, राम प्रकाश, दर्शन लाल, अनिल कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल रहे। यूनियन ने नगर निगम आयुक्त श्री भूपेंद्र अत्री से मांग की है कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 को सख्ती से लागू किया जाए व तयबजारियों को कानून के विरुद्ध उजाड़ना बन्द किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मांगों की पूर्ति के लिए तुरन्त कार्यवाहक टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तयबजारी के सर्वे व टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव का कार्य तुरन्त शरू किया जाएगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, तयबजारी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू व महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि नगर निगम प्रशासन पिछले काफी समय से स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 का खुला उल्लंघन कर रहा है। रेहड़ी फड़ी तयबजारी...