संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झंझीडी क्षेत्र की बस सेवा बहाली के लिए H.R.T.C महानिदेशक से मिला जनवादी महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
जनवादी महिला समिति ने आज शिमला के खलीनी वार्ड के झझीडी क्षेत्र के लिए बस की समस्या को लेकर उस क्षेत्र की महिलाओं को लामबंद करके हिमाचल पथ परिवहन निगम के महाप्रबंधक को  एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि हमने पहले भी इस क्षेत्र के लिए संघर्षों से दो बसे  लगाई थी  जो बिभाग ने  रुट बैंड कर दिए थे।अब  झझीडी  के  लिये सिर्फ एक ही बस  चलती है ।खलीनी वार्ड  के नजदीक नेहरा,बिहार ,खलोआ आदि तीन चार ग्रामीण क्षेत्र भी है जिसके लोग भी इस बस में सफर करते है। बिभाग के अधिकारियों  के साथ प्रतिनिधि मंडल मिलने के बाद बिभाग ने  महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि 11 दिसम्बर से हम  उस क्षेत्र के लिये  बन्द पड़े रुट भी बहाल कर देंगे और  एक टेम्पो ट्रैक्स का संचालन  भी करेंगे। इस क्षेत्र में कम से कम 10 हजार के करीब लोग रहते है जो अपने कार्यालय के लिए और विद्यार्थी  जो स्कूल और कॉलेजों के लिये जाते है। बुजुर्गों और महिलाओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बस सेवाओं के कम होन...

टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा पहुंची नगर निगम आयुक्त के दरबार

चित्र
टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री आशीष कोहली से मिला व उन्हें टूटू वार्ड के टूटू,लोअर टूटू,विजयनगर,गोबिंद मोहल्ला व बंगाला कॉलोनी की समस्याओं के बाबत बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने इन मांगों का तुरन्त समाधान करने व वार्ड विज़िट का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर ये मांगें पूर्ण न हुईं तो टूटू की जनता आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा, राहुल चौहान, हेमराज चौधरी, टेक चंद, मोनू, पवन कुमार, पंकज शर्मा, अंकुश कुमार, रंजीव कुठियाला, बलबीर पराशर व रामप्रकाश आदि शामिल रहे।  शिमला नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान व सचिव हेमराज चौधरी  ने कहा कि विजयनगर,यादगार व बंगाला कॉलोनी में चार महीने पहले बरसात में हुए भूस्खलन की जगहों पर तुरन्त पक्के डँगों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। वर्ष 2005 से बन रही मजठाई विजयनगर सड़क का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। इसके लिए उचित बजट का प्रबंध किया जाए। वार्ड में पार्किंग कार्यों को युद्धस्तर पर किय...